काशीपुर थाना ईलाके में मंदीर में चोरी

0
829

“२४घन्टा लाइव” संवाददाता / रूपेश कु. अग्रहरि/ ८ दिसम्बर:  कल रात रुस्तम जी पारसी रोड, खिड़की बागान, काशीपूर इलाके में अवस्थित हनुमान मंदिर के मुर्ती से चांदी का मुकुट चोरी हो गया। ईस घटना से ईलाके के लोग हैरान हैं कि आखिर ये चोरी हूआ कैसे ।

ईलाके में कई कारखाने होने के कारण हमेशा व्यस्त रहने वाले ईलाके में ईस तरह के अपराध को अंजाम देना लोगों में हलचल पैदा करती है।

सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दिये जाने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची।  थाने में ईस बाबत शिकायत भी दर्ज हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ईस घटना में ईलाके के कुछ मवालियों का हाथ है और ईसे  तकरीबन सुबह 3/ 4 बजे के करीब अंजाम दिया गया है।

काशीपुर थाना ईलाके में मंदीर में चोरी 1
ईसी मुकुट की चोरी हुई है

अभी ईसी ईलाके में करीब दो दिन पहले ही एक मोटर साइकल चोरी की घटना हुई थी और आज फिर ये।

काशीपुर थाना ईलाके में मंदीर में चोरी 2
मुकुट चोरी होने के बाद का दृष्य

लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्रशासन इस तरह की घटनाओं को क्यों रोक नहीं पा रही है। ईलाके में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा लगा ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + = 14