छठ पर्व पर ‘पं बंगाल अग्रहरि सेवा समिति’ का सेवा कार्य

0
634

24 घन्टा लाईव संवाददाता/ कोलकाता / 4 नवंबर:

अग्रहरि सामाज को विभीन्न समय या त्योहारों में देखा जाता है सामाजिक कार्रकलापों में शामिल रहते हुए।

छठ पर्व पर 'पं बंगाल अग्रहरि सेवा समिति' का सेवा कार्य 1

ईसी तरह कल पश्चिम बंगाल अग्रहरि सेवा समिति के माध्यम से छठ पूजा के शुभ अवसर पर काशीपुर बी• बी• बाजार सर्वमंगला घाट पर व्रतियों के लिए प्रातः दुध एवं  चितेश्वरी मंदिर के बगल में बगल में दर्शनार्थियों के लिए निशुक्ल शीतल पेय जल, शरबत और चाय की व्यवस्था की गई थी।

छठ पर्व पर 'पं बंगाल अग्रहरि सेवा समिति' का सेवा कार्य 2

सामाज के लोगों के सहयोग से ईस सेवा कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

लगभग 5000 लोगों को ईस दिन सेवा का लाभ प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 × = 40