देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 283 हो गई है. वहीं, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया. कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर होने जा रहे रविवार के ‘जनता कर्फ्यू’ से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को नाकाफी बताते हुए कई सुझाव दिए हैं. शनिवार शाम बयान जारी कर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि सरकार को कोरोना की जांच दर में इजाफा करने के साथ ही अस्पतालों की जानकारी और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए. सोनिया गांधी ने सरकार से किसान, मजदूरों से लेकर सभी क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना की वजह से ठप कामकाज से प्रभावित छोटे दुकानदारों और मजदूरों के लिए बड़े आर्थिक पैकेज के तत्काल एलान की मांग की है.