२४ घन्टा लाईव संवाददाता/ अरविंद साव/ भाटपाड़ा/ ३१ अक्टुुुबर: नगरपाल मनोज वर्मा के बैरकपुर का कमान सम्भालते ही भाटपाड़ा को लगभग शांत करने में कामयाबी मिली थी लेेेकिन ईसकेे बावजूद कोई ऐसा पर्व नहीं बीता जिसमें छिटपुट हींसक या गोला बारुद का धमाका नहीं हुुुआ हो।
कल फिर एकबार बमों के धमाकों से दहला भाटपाड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार कल शाम लगभग सात बजे काली प्रतिमा विसर्जन का प्रोशेसन निकला था और आर्यसामाज रोड से गुजरते वक्त हनुमान बाग साइडिंग पहुंचते ही बमों की बरसात होने लगी। ये धमाके बरईपाडा़ के ओर से चलाई गई थी। घटना को अंजाम देने वालों का अभी पता नहीं चला है।
दो दिन पहले BL-2/1, House:10 टीना गोदाम ईलाके के ईमतियाज अली ( पिता मो. अली) नामक २२ युवक

की हत्या कर दी गई थी जिसमें मो. इबरार नामक (३० वर्ष) युवक

को उसी ईलाके सेे गिरफ्तार किया गया था।
कल धमाका होते ही ईलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिर खबर पाकर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन में जुट गई। हालांकि ईस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। निचे लिंक पर देखीये विडियो।
त्योहारों का मौसम लगभग अंतिम दौर पर है। आज से छठ व्रत शूरु हो रहा है। ऐसे में ईस समय अशांति का माहौल लोगों में आतंक पैदा कर रहा है।