पीएम मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. शाम 5 बजे थाली और ताली बजाकर स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने की अपील. जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या चार है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने 22 मार्च से 31 मार्च कर कंप्लीट लॉक डाउन के आदेश दिए हैं. इस दौरान राशन, सब्जी और दवा की दुकानें खुली रहेंगी.